‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ एक बार फिर सीएमएस छात्र टीम को

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की पाँच सदस्यीय छात्र टीम को ‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ हेतु चयनित किया गया है। सी.एम.एस. छात्र टीम को यह पुरस्कार सस्टेनबिलिटी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया जा रहा है जिन्होंने अपने शोध एवं प्रस्तुतिकरण से हरित क्रान्ति हेतु जागरूकता प्रवाहित करने के साथ ही बड़े ही अनूठे ढंग से जनमानस को ‘रि-साइकिल, रियूज एण्ड रिड्यूज पलूशन’ हेतु प्रेरित किया है। ‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ अर्जित करने वाले सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों में भुवी भटनागर, आद्विक त्रिपाठी, काशवी पाल, हंसिका गौतम एवं आरना बाजपेयी शामिल हैं। इन छात्रों ने अपनी शिक्षिका डा. शिखा त्रिपाठी के नेतृत्व में अपने स्कूल एवं आसपास के क्षेत्रों में जल, जैव प्रौद्योगिकी एवं वेस्ट मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। सी.एम.एस. छात्र टीम को आगामी 8 फरवरी को बंगलुरू में आयोजित एक सम्मान समारोह में ‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान एवं कर्तव्यनिष्ठ व विद्वान शिक्षकों को जाता है जिनकी अतुलनीय निष्ठा व परिश्रम की बदौलत यह विद्यालय देश ही नहीं अपितु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है तथापि सी.एम.एस. शिक्षकों ने विद्यालय के 60 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com