लखनऊ : सोमवार, 20 जनवरी को आरएसवाई पब्लिक के वार्षिकोत्सव के अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार भी वितरित किया गया। इस अवसर पर अथिति सुरेश यादव (पूर्व महामंत्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय), गुलाब यादव पीसीओ, सुभाष प्रधान, राजन प्रधान, सुरेश नेता, डॉ चंद्रजीत, बेला सिंह, देवेंद्र सिंह, जंगबहादुर पहलवान आदि विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर यादव ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र यादव तथा शिव शंकर यादव उर्फ आचार्य नारायण ने समस्त आगंतुकों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। मंच का संचालन अमित ने बखूबी से निर्वहन किया।