शोपियां : शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में सोमवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ तीन आतंकियों को मार गिराने के साथ समाप्त हो गई। मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के थे। आतंकियों के शवों के साथ सुरक्षाबलों ने हथियार तथा गोलाबारूद भी बरामद किया है। इन तीनों आतंकियों की पहचान पूर्व पुलिस एसपीओ आदिल डार, जहांगीर और वसीम के रूप में हुई है। पूर्व पुलिस एसपीओ आदिल डार वाची के पूर्व विधायक एजाज अहमद डार के घर से सुरक्षाकर्मियों की राइफलें लेकर फरार हो गया था और बाद में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। वह पिछले दिनों शोपियां में पकड़े गए हिजबुल मुजाहिदीन गुट के आतंकी नवीद का भी करीबी था। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में फिलहाल तलाशी अभियान जारी रखा है।
वाची इलाके में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को क्षेत्र में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही सेना, एसओजी तथा सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को पास आते देख आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र तथा इसके आसपास लगते इलाकों में तलाशी अभियान फिलहाल जारी रखा गया है। लोगों को हिदायत दी गई है कि वह मुठभेड़ वाले स्थान से दूर रहें क्योंकि कोई भी विस्फोटक जिंदा होने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।