नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने छात्रावास शुल्क वृद्धि के विरोध में सोमवार को अदालत जाने की घोषणा की है। जेएनयू छात्र संघ ने रविवार को एक बार फिर शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण और कक्षाओं के बहिष्कार की बात को दोहराया। छात्रसंघ ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वह छात्रावास की नई नियमावली के खिलाफ अब अदालत जाएंगे। इसमें छात्रावास के पुरानी दरों के आधार पर पंजीकरण की मांग की जाएगी। तब तक पंजीकरण, परीक्षा और कक्षाओं सहित सभी अकादमिक गतिविधियों का बहिष्कार जारी रहेगा।
छात्र संघ ने कहा कि हम प्रशासन से अपील करते हैं वह आंदोलन के दौरान विद्यार्थियों पर लगाए गए सभी दंडों को खत्म करें। साथ ही बीते सेमेस्टर के शैक्षणिक बैकलॉग को पूरा करने के लिए अभी समय शेष है। जब तक यह बीता सेमेस्टर पूरा नहीं होता है, तब तक कक्षाओं का बहिष्कार जारी रखें। इनका आरोप है कि जिस समय में परीक्षाओं और कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है, उससे जेएनयू शांत नहीं बल्कि यहां और अधिक अराजकता और हंगामा पैदा होगा। उल्लेखनीय है कि जेएनयू प्रशासन लगातार छात्रों से आंदोलन वापस लेकर शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण कराने की अपील कर रहा है।