नई दिल्ली : निजी क्षेत्र का बैंक एचडीएफसी ने शनिवार को वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसम्बर) के लिए अपना रिजल्ट जारी किया। तीसरी तिमाही में बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 32.8 फीसदी बढ़कर 7,416.5 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, ब्याज से इनकम और अन्य इनकम मिलाकर बैंक का शुद्ध रेवेन्यु दिसम्बर तिमाही में सालाना आधार पर 19.1 फीसदी बढ़कर 20,842.2 करोड़ रुपये रहा। साथ ही बैंक की कुल ब्याज आय, लोन और डिपॉजिट्स में बढ़ोतरी की वजह से बढ़कर 14,172.9 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा अन्य तरह की इनकम बढ़ोतरी के साथ 6669.3 करोड़ रुपये दर्ज की गई है।
बैंक की ओर से जारी बयान में यह जानकारी सामने आई है। वहीं, दिसम्बर तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन परफार्मिंग असेट (एनपीए) 1.42 फीसदी और शुद्ध एनपीए 0.48 फीसदी दर्ज किया गया है। साथ ही एचडीएफसी बैंक की बैलैंस शीट का साइज सालाना आधार पर बढ़कर 13.95 लाख करोड़ रुपये का हो गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर-दिसम्बर में यह 11.68 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था, जबकि दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का परिचालन खर्च 17.5 फीसदी बढ़कर 7,896.8 करोड़ रुपये रहा।