वाराणसी निवासी पिंटू गुप्ता परिवार संग किराये के मकान में रहता था
राजधानी के गुड़़ंबा क्षेत्र की घटना, पुलिस कर रही मामले की जांच
लखनऊ : गुडंबा क्षेत्र में एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। यहां एक सिरफिरे ने पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्याकर खुद फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। शनिवार सुबह वारदात की जानकारी होने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडये समेत पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि वारदात की वजह क्या है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा।
मूल रूप से वाराणसी निवासी पिंटू गुप्ता (32) राजधानी के गुंड़बा के शिवानी बिहार में परिवार के साथ रहता था। पिंटू ई रिक्शा चलाता था। शिवानी बिहार में वह पत्नी आरती (30), बेटी नेहा (6) और बेटा नैतिक (8)ध के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि पिंटू का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद देर रात पिंटू ने पत्नी और दो बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। वारदात के बाद वह खुद फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। शनिवार सुबह वह रेलवे से रिटायर छोटेलाल के बच्चों को स्कूल छोड़ने नहीं पहुंचा तो उन्होंने कई बार फोन लगाया लेकिन फोन नहीं मिला। इस पर उन्होंने नौकरानी को पिंटू के घर भेजा। नौकरानी ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कॉफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला।
नौकरानी ने आवाज लगाकर मकान मालिक विनय व दूसरे तल पर रहने वाले पड़ोसी आशुतोष तिवारी को बुलाया। आशुतोष पड़ोस के मकान से कमरे के रेलिंग पर पहुंचे और खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर पिंटू का शव छत के कुंडे से लटका हुआ था। जिसके बाद पुलिस और कालोनी में ही रहने वाली मृतक के मां व पिता को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा तो पिंटू ने खुद के चेहरे पर काला कपड़ा डालकर फांसी लगाई थी। बेड पर पत्नी और बच्चों का शव बेड पर पड़ा था। पिंटू की मां ने पति और पत्नी में किसी भी तरह के विवाद अनभिज्ञता जताई। उन्होंने बताया कि वह उनके साथ नहीं रहती हैं।