राजधानी में फिट इंडिया स्टेट टूर्नामेंट में किया गया सम्मान
लखनऊ : राजपूताना शौर्य फाउडेशंन के संरक्षक पवन सिंह चौहान की संस्था S.R. Global Of Institutions में आयोजित फिट इंडिया स्टेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में मुख्य संचालक मंडल सदस्य महेन्द्र सिंह, विनोद कुमार सिह, हिमान्शु सिंह शामिल हुए। फिट इण्डिया के इस कार्यक्रम में उदयपुर, राजस्थान के मंजीत सिंह गहलोत की 13 वर्षीय बेटी कृष्णा कवर गहलोत, जिसने कम उम्र में ही देश—विदेश में क्षत्रिय समाज का नाम रोशन किया है, को रा०शौ०फा० का मोमेन्टो, अगंवस्त्र, सम्मान पत्र एवं 11000/ रुपये नकद देकर प्रोत्साहित कर सम्मान किया। इस अवसर पवन सिंह चौहान के साथ क्षत्रिय समाज के कई गणमान्य बंधुओं के साथ सैकड़ों क्षत्रिय भाई—बहन उपस्थित थे।
कृष्णा कवर गहलोत की उपलब्धियां
कृष्णा कवर गहलोत 3 वर्ष 3 माह में स्केटिंग में लीम्बो विधा से 1 टाटा सफारी और 5 बसों के नीचे से निकलने वाली इण्डिया की पहली बच्ची बनी। इंडोनेशिया में 1 गोल्ड और 1 ब्रोंच मेडल जीत भारत का नाम रोशन किया। सीबीएसई में 2 ब्रोंच मेडल, रीयल गोल्ड चैम्पियनशिप में 1 रीयल सिल्वर मेडल, रूलर नेशनल गेम 2 ब्रोंच मेडल, में रोल बाल नेशनल में 3 स्थान स्टेट और नेशनल में 178 मेडल जीत चुकी है। इसके आलावा गिनीज बुक रिकार्ड, वर्ल्ड बुक रिकार्ड, एशिया बुक रिकार्ड, इंडिया बुक रिकार्ड, यूनिक बुक रिकार्ड, ग्लोबल रिकार्ड, यंगअचीवर बुक रिकार्ड, चिल्ड्रन बुक रिकार्ड टोटल 23 रिकार्ड अपने नाम कर चुकी है।
उदयपुर से चितौड़ 110 किलोमीटर की यात्रा 6 वर्ष और 7 वर्ष की उम्र में दो बार की एक बार उदयपुर से नाथद्वारा 45 किमी की, उदयपुर से दिल्ली 750 किमी 2018 में पूरा किया। उद्देश्य भारतीय सेना का सम्मान था, प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की तो उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के लिए अलग व्यवस्था प्रदान करें और सेना भवन में उप सेना प्रमुख ने सम्मान किया। महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन की और से फतह सिंह विशिष्ठ अवार्ड से सम्मानित, राजपूत महासभा की और से सम्मानित और जनरल बक्शी जी और उदयपुर आर्मी केंट में भी सम्मानित हो चुकी है। अभी हाल ही में भारतीय रोलर महासंघ के राष्ट्रीय स्तरीय चैम्पियनशिप 2018 में कास्य पदक हासिल कर उदयपुर की पहली छात्रा बनी।