गोरखपुर के साथ-साथ पूर्वांचल के विकास का बैकबोन बनेगा लिंक एक्सप्रेसवे : योगी

सीएम ने लिंक एक्सप्रेसवे के लिए जमीन देने वाले किसानों को सम्मानित किया
दो साल पहले गोरखपुर में एयर कनेक्टिविटी नहीं थी, आज उड़ रही आठ फ्लाइटें

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गोरखपुर को जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन देने वाले किसानों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर के साथ-साथ पूर्वांचल के विकास का बैकबोन बनेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। इसी साल के आखिर में मुख्य मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 साल पहले गोरखपुर में एयर कनेक्टिविटी तक नहीं थी, आज 8 हवाई जहाज यहां से उड़ान भर रहे हैं। मुख्यमंत्री शनिवार को गीडा कार्यालय परिसर में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए अपनी जमीन देने वाले किसानों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने किसानों का आभार जताते हुए कहा कि जमीन देने वाले किसानों के पूर्वजों की आत्मा को भी शांति मिलेगी। किसानों को भी इस बात की संतुष्टि होगी कि हमारे पूर्वजों की भूमि पर अच्छा कार्य हो रहा है और उन्हें खुशी होगी कि उत्तर प्रदेश और देश के विकास में भी अपना योगदान दे रहे हैं।

योगी ने कहा कि किसान अन्नदाता होने के साथ-साथ विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाता है। विकास कार्यों के लिए भूमि की आवश्यकता पड़ती है, जिसके लिए सरकार किसानों पर निर्भर होती है। इसकी शुरुआत जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हुई है। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाने के लिए किसानों ने 3000 हेक्टेयर जमीन सरकार को दी है। किसानों ने सिर्फ दोगुना दर पर हमें जमीन उपलब्ध कराई है। आज वहां एयरपोर्ट बन रहा है। इसके बनने से एक लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा, वहीं लाखों युवाओं को इसमें रोजगार मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार का इस बात पर जोर है कि किसानों को समयबद्ध तरीके से मुआवजा मिल जाए, ताकि वह ये ना सोचें कि उनका शोषण हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भी इसी महीने से काम शुरू होगा। इसके अलावा गंगा एक्सप्रेसवे से मेरठ से प्रयागराज जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है ताकि कहीं कोई समस्या न आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज का हर व्यक्ति जब सकारात्मकता से आगे आएगा तो विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जन प्रतिनिधियों, उद्यमियों, किसानों एवं नौजवानों के योगदान की आवश्यकता है। प्रदेश में रिकार्ड चीनी उत्पादन हो रहा है। इस साल गोरखपुर फर्टिलाइजर कारखाने की चिमनी से धुँआ उठना शुरू हो जाएगा। एम्स और चिड़ियाघर भी इस साल शुरू हो जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com