स्वेटर्स की ये लेटेस्ट डिज़ाइन बनाएगी आपको सर्दियों में भी स्टाइलिश, डालें एक नजर

अगर सर्दियों में आप एक ही तरह के स्वेटर पहनकर बोर हो गयीं हैं और अपने लुक को नया स्टाइल देना चाहती हैं तो इन दिनों आमतौर पर पहने जाने वाले स्वेटर से कुछ हटकर पहन सकते हैं। इन दिनों स्वेटर्स की कई डिज़ाइन चलन में हैं, जिन्हे पहनकर आप सर्दियों में भी स्टाइलिश दिख सकती है। आईये जानते हैं सर्दियों में आप कैसे स्टाइलिश दिख सकती हैं।

winter fashion trends,winter fashion tips,winter fashion to look stylish,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, विंटर फैशन टिप्स

नए तरह का पोचू

केप स्टाइल पोंचो केप स्टाइल पोंचो को आप टी-शर्ट, स्वैट शर्ट के ऊपर वियर कर सकते हैं। अगर आप पार्टी में कोई गाऊन या लांग स्कर्ट वियर करने वाली हैं तो भी आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। इससे स्टाइलिश तो दिखेंगी ही साथ ही में ठंड से बची भी रहेंगी। डिजाइन में आप फ्लोरल, प्लेन, चेक्स, स्ट्राइप कोई भी पोंचो चूज कर सकते हैं।

स्टाइल देगा लॉन्ग श्रग

ठंड से बचना है और ट्रेंडी भी दिखना है तो पहनें श्रग जैकेट। इसे इंडियन ड्रेसेज जैसे साड़ी या सूट के साथ आसानी से पहना जा सकता है। यह पहनने में आरामदायक है और देखने में ट्रेंडी भी है। किसी सूट पर दुपट्टा न लेना चाहें तो स्लीवलेस श्रग जैकेट ट्राई कर सकती हैं। यह सामने की तरफ से खुली होती है, जिसे किसी और ट्रडिशनल ड्रेस के साथ पहनकर स्टाइलिश दिखा जा सकता है। ये लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह की स्लीव्स में आ रहे हैं।

winter fashion trends,winter fashion tips,winter fashion to look stylish,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, विंटर फैशन टिप्स

फ्रंट ओपन शर्ट

अक्सर पहने जाने वाले कार्डिगन से ये काफी अलग और स्टाइलिश होते हैं। ये फ्रंट ओपन शर्ट आगे से खुले होते हैं और आगे से लेयर बनी होती हैं। इनमे ज्यादातर प्लेन डिज़ाइन पसंद की जाती हैं। ये काफी हल्के होते हैं। ये स्किन टाइट जीन्स पर खूब फबते हैं।

क्रिस-क्रॉस पुलोवर स्वेटर

इस बार ठंड में रैप स्वेटर युवाओं को बहुत पसंद आ रहा है। ये स्वेटर वी आकार के गले वाले होते हैं। ये दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं। इसमें आगे की ओर लेयर बनी होती हैं जो क्रिस-क्रॉस लुक देती हैं। ये स्वेटर, कार्डिगन और पुलोवर का मिला-जुला रूप है। इन्हें हर मौके पर पहना जा सकता है।

winter fashion trends,winter fashion tips,winter fashion to look stylish,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, विंटर फैशन टिप्स

बंडी और लेदर जैकेट

इस बार ठंड में लड़कियों के साथ-साथ लड़कों के लिए भी बहुत कुछ नया मार्केट में आया हुआ है। जैसे लंबे कुर्ता या शर्ट के लिए बंडी। जींस और टी-शर्ट पर पहनने के लिए लेदर जैकेट को पसंद किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com