अमेरिका से चल रहे तनाव के बीच ईरानी विदेशमंत्री जावेद जरीफ रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं। उनसे जब मध्य पूर्व के ताजा हालात के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत खतरनाक है।
रायसीना डायलॉग के पांचवें संस्करण का आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन सम्मिलित रूप से कर रहा है। इसमें सौ से अधिक देशों के 700 अंतरराष्ट्रीय भागीदार हिस्सा लेंगे और इस तरह का यह सबसे बड़ा सम्मेलन है।
मंगलवार से शुरू हुए इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 12 विदेश मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। इनमें रूस, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, मालदीव, दक्षिण अफ्रीका, एस्तोनिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, हंगरी, लातविया, उज्बेकिस्तान और ईयू के विदेश मंत्री शामिल हैं।