अपराधों पर लगायेंगे अंकुश, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा : सुजीत पाण्डेय

पुलिस ​कमिश्नर लखनऊ ने ग्रहण किया पदभार
कहा, 24 घंटे सेवा और स्मार्ट पुलिसिंग हमारा लक्ष्य

लखनऊ : लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि पुलिस अपने कार्य में 24 घंटे सेवा और स्मार्ट पुलिसिंग को याद रखें। सेवा करते हुए थाना, पुलिस चौकी और अधिकारियों के पास या सड़क पर 112 को मिलने वाले लोगों की हर सम्भव मदद करने का प्रयास करना है। स्मार्ट पुलिसिंग में अपराध, अपराधी और संगठित अपराध पर नकेल कसनी है। डालीगंज स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर सुबह 10 बजे अपने तय समय पर पहुंचें पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने अपनी कुर्सी सम्भाली और फिर कार्यालय के पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया।

इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगायेंगे, महिला सशक्तिकरण को बल देंगे, जनता की सेवा करेंगे, क्राइम ब्रांच को और भी मजबूत बनायेंगे और फिर बहुत कुछ करेंगे, जो आने वाले समय में आप को बताया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना कार्य करते हुए आम लोगों से मित्रवत व्यवहार करे। ये आदेश नहीं है, बल्कि पुलिस की सफलता का राज है। पुलिस तभी सफल होगी, जब लोगों से मित्रवत बातचीत करेगी। फरियादी आपके पास अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं, फिर उनको आपसे अच्छे व्यवहार की उम्मीद रहती है। जो पुलिसकर्मी अच्छा व्यवहार नहीं करता है, वह स्मार्ट पुलिसिंग नहीं कर सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com