कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आर्मी दिवस के मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। बुधवार मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि आज आर्मी दिवस है। इस मौके पर मैं उन बहादुर सैनिकों को नमन करती हूं जिन्होंने देश की सेवा में अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी। यह दिन शहीदों को याद करने वाला है और उन परिवारों की भी मदद के लिए खड़ा होने का दिन है जिनके बच्चों ने देश के लिए शहादत दी। जय हिंद— सेना दिवस। उल्लेखनीय है कि भारत में आर्मी दिवस हर वर्ष 15 जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फ़ील्ड मार्शल) के. एम. करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राज के समय के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय फ्रांसिस बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था।