गुरुद्वारा यहियागंज में धूमधाम से मनाया संक्रांति, बंटा लंगर

माघ मजन कर साधुआ धुरी कर स्नान!

लखनऊ : ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज में डॉक्टर गुरमीत सिंह के संयोजन में मंगलवार को माघ महीने की संगराद (संक्रांति) का पर्व बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कथावाचक ज्ञानी जोगिंदर सिंह ने बताया कि गुरबाणी में हर महीने को लेकर अध्यात्म उपदेश दिया है गुरुवाणी में गुरु अर्जुन देव जी माघ के महीने को लेकर समझाते हैं। माघ के महीने में सत्संग करनी चाहिए प्रभु की सिफत सलाह करनी चाहिए और सुननी चाहिए और दूसरों को भी प्रभु की सिफत सलाह से जोड़ना चाहिए यही उत्तम दान है माघ के महीने में वह इंसान पवित्र है जिस पर गुरु की कृपा है। इस अवसर पर हजूरी रागी भाई वीर सिंह ने शबद कीर्तन कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर गुरु का लंगर वितरित किया गया।

गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में हर माह संग्रांद के पर्व पर शाम को विशेष दीवान सजाया जाएगा गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा। ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज एवं बाबा दीप सिंह जी सोसायटी के द्वारा सिख पंथ के महान योद्धा अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी का आगमन दिवस 25 जनवरी की रात्रि एवं 26 जनवरी का पूरा दिन बहुत धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सिंह साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह जी पूर्व मुख्य ग्रंथि श्री दरबार साहिब ( स्वर्ण मंदिर) श्री अमृतसर से मुख्य रूप से पधार रहे हैं। इस विशेष अवसर पर 24 जनवरी को 3:00 बजे गुरुद्वारा साहिब में बाबा दीप सिंह जी के जीवन पर आधारित फिल्म अनोखे अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी दिखाई जाएगी। इस अवसर पर 25 जनवरी की रात्रि 7:00 से 11:00 तक दीवान सजेगा एवं 26 जनवरी प्रात 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दीवान सजेगा। एवं दीवान की समाप्ति पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा होगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर अमरजोत सिंह के नेतृत्व में फ्री मेडिकल कैंप, फ्री मेडिसिन वितरण, लॉयन परमजीत सिंह जग्गी के नेतृत्व में ब्लड डोनेशन कैंप, जत्थेदार जसबीर सिंह के नेतृत्व में शस्त्र प्रदर्शनी एवं ज्ञानी संत सिंह जी मसकीन एकेडमी के द्वारा परमप्रीत सिंह के नेतृत्व में गुरमत प्रश्नोत्तरी मुकाबले जैसे विभिन्न कार्यक्रम होंगे। समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को बाबा दीप सिंह जी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। बाबा दीप सिंह जी सोसायटी के संस्थापक एवं गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया डॉक्टर गुरमीत सिंह जी के संयोजन में होने वाले इस कार्यक्रम में दोनों दिन लखनऊ की सभी धार्मिक संस्थाएं एवं गुरुद्वारा साहिब शामिल होंगे एवं दोनों दिन गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com