हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से वोट खरीदने का आरोप लगाया है. ओवैसी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के पास बहुत पैसा है, उन्हें रेट बढ़ाना चाहिए, क्योंकि अब मेरी (वोट) कीमत 2000 रुपये नहीं है.
ओवैसी ने कहा, ‘कांग्रेस में लोगों के पास बहुत पैसा है, उनसे लीजिए. बस मुझे वोट दीजिए. अगर वे आपको पैसा दे रहे हैं तो ले लें. मैं कांग्रेस को रेट बढ़ाने के लिए कहता हूं, मेरी कीमत (वोट) केवल 2000 रुपये नहीं है. मेरा रेट इससे कहीं ज्यादा है.’
तेलंगाना के भैंसा में हुई हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कल की घटना निंदनीय है. मैं सीएम से सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता हूं.
मैं उनसे यह भी मांग करता हूं कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा प्रदान करें. मैं भैंसा के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.
तेलंगाना के भैंसा इलाके में दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष के बाद सोमवार-मंगवार की रात 13 से 15 जनवरी तक धारा 144 लगा दी गई है. न्यूज एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया था कि 12 जनवरी को दो समूहों के बीच झड़क के बाद हमलावरों ने इलाके में 13 घरों और 26 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.