काशी में बड़ा गणेश दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब
वाराणसी : माघ मास के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी (गणेश चतुर्थी) पर सोमवार को लोहटिया स्थित बड़ा गणेश दरबार सहित नगर के सभी गणेश मंदिरों में आस्थावानों का सैलाब दर्शन पूजन के लिए उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में आस्थावानों नें गंगा स्नान के बाद पुत्र प्राप्ति और उसके दीर्घ जीवन के लिए बड़ा गणेश दरबार में हाजिरी लगाई। दर्शन पूजन का सिलसिला तड़के से प्रारम्भ होकर पूरे दिन चलता रहा। दरबार में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु लम्बी कतारों में लगे रहे। माघ मास के चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी, माघी चौथ और तिलकुटा चौथ भी कहा जाता है। गणेश चतुर्थी पर पुत्र के दीर्घायु व संतान सुख की सभी मनोकामना पूर्ण होने के लिए महिलाएं व्रत करती हैं। तिल चतुर्थी के दिन गरीबों को तिल गुड़ के लड्डू, कम्बल या कपडे आदि का दान जरूर करना चाहिए।