स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते से ही दुनिया मान रही हमारा लोहा
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने कहा स्वामी विवेकानंद अपने समय के भारत को एक सुप्त सिंह के रूप में देखते थे जिसे जागृत करने के लिए ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता थी जो अपने समाज के हित में प्रत्येक कार्य को चाहे वो कितना भी कठिन क्यों ना हो बिना किसी हिचक करना जानता हो। रामकृष्ण परमहंस ने उनकी युवावस्था में ही भविष्यवाणी कर दी थी कि वह अपनी विद्वत्ता और आध्यात्मिक शक्ति से समस्त विश्व को चमत्कृत कर देंगे। सचमुच उनके ज्वलंत विचारों ने न केवल उनके जीवन काल में ही भारत की आलस्य निद्रा भंग कर दी बल्कि उनके जन्म के 157 साल बाद आज भी वर्तमान संदर्भों में भी उतने ही खरे उतर रहे हैं ।
ऑल इंडिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सदैव शिक्षा और विकास को सर्वोपरि महत्व दिया। उनका स्पष्ट मत था कि हमें प्राचीन ज्ञान का तिरस्कार नहीं करना है किंतु आधुनिक ज्ञान से भी मुंह नहीं मोड़ना है और दोनों का समन्वय करके चलना है। स्वामी विवेकानंद क्रांति के जनक भी थे। क्रांति की परिभाषा बताते हुए स्वामी विवेकानंद कहा करते थे क्रान्ति से ही नया भारत निकलेगा ।वे कहते थे नया भारत निकल पड़े मोची की दुकान से ,भड़भूँजे के भाड़ से, मजदूर के कारखाने से, हॉट से बाजार से, निकल पड़े झाड़ियों जंगलों पहाड़ों पर्वतों से यानी जन-जन को क्रांति अर्थात सार्थक परिवर्तन के लिए जगाने के आवाहन के प्रतीक थे स्वामी विवेकानंद।