लखनऊ : राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ‘छपाक’ फिल्म देखी। फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद उनकी फिल्म ‘छपाक’ पर विवाद शुरू हो गया था। उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल सपा ने आज ही रिलीज हुई ‘छपाक’ फिल्म के समर्थन में पहले ही दिन अपने कार्यकर्ताओं को इसे दिखाने के लिए राजधानी स्थित पूरा सिनेमा हॉल बुक करा लिया। सपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी छपाक फिल्म देखने गये थे।
यह फिल्म एसिड पीड़िता की जिंदगी पर बनी है। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश यादव की अगुवाई में एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए सर्वाधिक काम किया गया है। उधर, कांग्रेस ने भी छपाक फिल्म के समर्थन में तमाम पोस्टर लगवाये हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है कि जो लोग महिलाओं का सम्मान करते हैं और उन्हें सशक्त बनाना चाहते हैं, उन्हें छपाक मूवी अवश्य देखनी चाहिए।