चाहे जितनी कोशिश कर ले विपक्ष, सीएए में न तो बदलाव होगा न हटेगा : नकवी

केन्द्रीय मंत्री बोले, मौका मिला हम भी देखना चाहेंगे फिल्म ‘छपाक’

लखनऊ : राजधानी लखनऊ आये केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि विपक्ष चाहे जितनी कोशिश कर ले, नागरिकता संशोधन कानून में न तो कोई बदलाव किया जाएगा और न ही हटेगा। नकवी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्षी दलों— कांग्रेस और वामपंथी दलों द्बारा जो षड्यंत्र किया जा रहा है, वह सियासी पाखंड है। नौजवानों के कंधों पर बंदूक रखकर ये लोग अशांति फैलाकर एक वर्ग विशेष को भ्रमित करके राजनीति की रोटी सेंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएए में कई संशोधन करने के बाद यह बिल लाया गया है। हम चाहते तो जनवरी 2019 में ही इसे पास करा लेते लेकिन तब इस बिल को सिलेक्ट कमेटी को भेजा गया। 7 जनवरी को कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी और 8 जनवरी को यह बिल लोकसभा में पास होकर राज्यसभा को भेजा गया।

नकवी ने कहा कि राज्यसभा में यह बिल पेंडिग पड़ा रहा। फिर जब नई सरकार आई तो इसे दोबारा पास किया गया। इस प्रकार लोकसभा से दो-दो बार पास होने के बाद यह राज्यसभा से पास हुआ और कानून बना। जो लोग भी इस कानून के नाम पर विरोध कर रहे हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि हिदुस्तान का कोई नागरिक इस कानून से प्रभावित नहीं है। ना हिन्दू ना ही मुसलमान, कोई भी भारतीय इस कानून से प्रभावित नहीं होगा। इस देश का मुसलमान यहां दया से नहीं, प्रतिबद्धता से रहता है। कुछ लोग निजी हितों के लिए उन्हें भ्रमित करना चाहते हैं। ये ताकतें कामयाब नहीं होंगी और उनके द्बारा जो भ्रम पूर्ण साजिश की जा रही है, इसका पर्दाफाश भी हो रहा है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जितने बड़े पैमाने पर लोगों में डर फैलाकर इस कानून के बारे में एक वर्ग को डराया गया, इसका अंदाजा नहीं था। फिर भी सरकार ने देशविरोधी ताकतों द्बारा फैलाये जा रहे भ्रम के खिलाफ कमर कसी और आज देश के लोगों को पता है कि किसी भारतीय पर इस कानून का कोई प्रभाव नहीं होगा। वहीं दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ पर जारी विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि मौका मिला तो वह भी ‘छपाक’ फिल्म देखना चाहेंगे। जेएनयू जाने के बाद बीजेपी नेताओं के निशाने पर आईं दीपिका पादुकोण की फिल्म ऐसिड अटैक सर्वाइवसã की कहानी है। यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे वरिष्ठ बीजेपी नेता नकवी ने इस फिल्म के बारे में भी अपनी राय रखी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com