पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सियासत के मैदान के सधे खिलाड़ी हैं और इसे उन्होंने एक बार फिर साबित किया। राजनीति की पिच पर चौके-छक्के लगाने में माहिर ‘महाराजा’ अमरिंदर ने अपनी ‘बैटिंग’ से फिर विरोधियों को जवाब दिया। अपने ही राजनीतिक सलाहकार अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की ‘फुलटॉस’ पर कैप्टन ने ऐसा ‘स्ट्रेट ड्राइव’ लगाया कि बॉल बाउंड्री लाइन के पार हो गई।
वर्करों से बोले वडि़ंग, गूंगे-बहरे मत बनना, आलोचना भी करो, रोजगार बड़ी चुनौती
मौका था कांग्रेस भवन में यूथ कांग्रेस के नए प्रधान बरिंदर ढिल्लों के पदभार संभालने का। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यूथ कांग्रेस की पिच पर पारी की शुरुआत स्क्वेयर कट से की और पार्टी को यह संदेश दिया कि वह लंबी पारी खेलने के मूड में हैं। इस पर युवाओं ने नारे लगाना शुरू कर दिए, ‘साडा साझा नारा, कैप्टन दोबारा।’
इस पर राजा वडि़ंग कहां पीछे रहने वाले थे। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार वडिंग अपने खास अंदाज में तंज कसने से नहीं चूके। उन्होंने युवा कांग्रेसियों से कहा, ‘आप गूंगे-बहरे मत बने रहना। अगर सरकार में कुछ गलत हो रहा है, तो आलोचना भी करनी चाहिए, लेकिन सही ढंग से। रोजगार देना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। कैप्टन साहब में अपनी आलोचना सुनने का माद्दा है। मुझे लोग कहते हैं, आपका यह अधिकार बनता है जो नहीं मिला, लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करता। मैं कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी रहूंगा।’
कैप्टन का जवाब- जब तक एक-एक बच्चे को नौकरी नहीं मिलती, छोड़ कर नहीं जाऊंगा
गौरतलब है कि वडि़ंग कैबिनेट मंत्री बनने की लाइन में थे, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री का राजनीतिक सलाहकार बनाया गया है। इसके बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी जवाब देने में देर नहीं की। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी को छोड़ कर नहीं जाता। जब तक एक-एक बच्चे को नौकरी नहीं मिल जाती। कहीं नहीं जाऊंगा।’
मुख्यमंत्री के यह कहते ही राजा वडिंग डिफेंसिव हो गए। कैप्टन अमरिंदर का यहबयान ऐसे समय में आया है, जब पंजाब कांग्रेस में 2022 की ‘कप्तानी’ को लेकर खींचतान चल रही है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2017 के चुनाव से पहले भी यह घोषणा कर दी थी कि यह उनका अंतिम चुनाव है। हालांकि, कैप्टन पहले भी यह कह चुके हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अगली पारी फिर से खेल सकते हैं। लेकिन, यह पहला मौका है, जब हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कैप्टन ने इस तरह घोषणा की हो। कैप्टन के इस बयान से कांग्रेस के पेविलियन में काफी चर्चा है।