शिमला : हिमाचल प्रदेश में हाडक़ंपाती सर्दी से लोग ठिठुर रहे हैं। पर्वतीय इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई है, वहीं मैदानों में पाला पड़ने से जनजीवन बेहाल है। आलम यह है कि राज्य के नौ शहरों का तापमान शून्य से नीचे चला गया है। शिमला और मनाली में ठंड ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। बुधवार की रात शिमला में पारा -3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि इस सीजन में सबसे कम है। शिमला से सटे कुफरी में पारा -5.2 डिग्री और चंबा के डलहौजी में – 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। कुल्लू जिला के विख्यात पर्यटन स्थल मनाली में भी सीजन की सबसे सर्द रात रही और न्यूनतम तापमान -7.8 डिग्री पहुंच गया।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भीषण सर्दी से राहत मिलने की संभावना से फिलहाल इनकार किया है। मौसम केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक-दो दिन प्रदेशभर में सर्दी से कुछ राहत मिलेगी लेकिन अगले 48 घंटे बाद पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने के संकेत हैं। इसके कारण बारिश व बर्फ़बारी शुरू होने पर सर्दी का प्रकोप और बढ़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने गुरुवार को बताया कि शिमला सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में आज (गुरुवार को) मौसम साफ है और धूप खिली हुई है। शुक्रवार यानी 10 जनवरी को भी मौसम के साफ रहने का अनुमान है। 11 से 13 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा और 12 जनवरी को ऊंचे इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है।