बांझपन की बड़ी वजह बनती है ये 4 चीजें, नजरअंदाज करना होगी बेवकूफी

वर्तमान समय की तनाव से भरी जिन्दगी ने व्यक्ति को कई बिमारियों का शिकार बना दिया हैं। इन्हीं में से एक हैं बांझपन जो महिलाओं की बड़ी समस्या बनती जा रही हैं। वर्तमान की तनाव से भरी जिंदगी सभी को बीमार बना रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 1।90 करोड़ इंफर्टाइल (बांझ) दंपत्ति हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी वजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बांझपन की बड़ी वजह बनती है। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

Health tips,health tips in hindi,infertility in females,causes of infertility ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, बांझपन की समस्या, बांझपन के कारण

शिफ्ट में काम

आईलैंड यहूदी मेडिकल सेंटर, न्यूयॉर्क की रिपोर्ट के अनुसार जो महिलाएं नाइट शिफ्ट या हर समय अलग-अलग शिफ्ट में काम करती हैं, उनमें मासिक धर्म अनियमित हो जाता है। इसके कारण महिलाओं को कंसीव करने में दिक्कत आती है। कई बार शिफ्ट की वजह से अबॉर्शन की आशंका भी बढ़ती है।

लगातार डायटिंग

गर्भधारण के लिए महिलाओं को संतुलित आहार की जरूरत होती है। कई महिलाएं फिगर बनाने के लिए डाइटिंग करती हैं, उन्हे आगे चलकर मां बनने में समस्या होती है। इसी तरह महिलाओं के धूम्रपान या अल्कोहल लेने का असर भी इनफर्टिलिटी (बांझपन) को प्रभावित करता है।

Health tips,health tips in hindi,infertility in females,causes of infertility ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, बांझपन की समस्या, बांझपन के कारण

ब्यूटी प्रोडक्ट्स

दिन में कई बार मेकअप करने से ब्यूटी प्रोडक्ट्स में उपयोग किए जाने वाले केमिकल्स थाइरॉयड की समस्या पैदा करते हैं। जिन महिलाओं को थॉयराइड होता है, उनके लिए आसानी से कंसीव करना मुश्किल होता है।

बढ़ती उम्र

इंडियन मेडिकल एंड रिसर्च काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं में उम्र के साथ-साथ प्रेग्नेंट होने की संभावना कम होती जाती है। 35 से नीचे यह दर 47.6% होती है। वहीं 35 से 37 साल की उम्र में 38.9%, 38 से 40 साल की उम्र में 30.1 रहती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com