आजमाए विंटेज फ्लावर ड्रेस के ये 5 स्टाइल, मिलेगा सदाबहार लुक

विंटेज फ्लोरल ड्रेसेज़ हमेशा फैशन में रहती हैं और इनके प्रिंट्स में कोई खास चेंज नहीं आता है। बस उनके पहनने के तरीके बदल जाते है। अगर आप भी विंटेज फ्लोरल ड्रेसेज़ में हर बार कुछ नया, फ्रेश और सदाबहार लुक चाहती हैं तो यहां दिए गए स्टाइलिंग टिप्स पर गौर करें।

vintage flower dress,5 new styles of vintage flower dress,retro flower dress,fashion trends,fashion tips,trendy floral dress ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, विंटेज फ्लावर ड्रेस के 5 नए स्टाइल

नी लेंथ कॉलर नेक विंटेज फ्लोरल ड्रेस

इसे आप पार्टी से लेकर ऑफिस और ऑउटिंग तक, सभी जगह पहन सकती हैं।इसे आप बूट्स के साथ कैरी करें। मिनिमल जूलरी जैसे गले में लॉन्ग रोज़ गोल्ड चेन, हाथों में रोज़ गोल्ड ब्रेसलेट और कानों में भी रोज़ गोल्ड स्टड्स पहनें। घड़ी भी इसी कलर या ब्लैक स्ट्रैप वाली पहनें। चेहरे पर नैचुरल मेकअप रखें और बालों को बीच वेव्स स्टाइल करें।

रैप ड्रेस

रैप ड्रेस कैज़ुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट होती है, जैसे ये ड्रेस। इस तरह की रैप फ्लोरल ड्रेस को आप मूवी, दोस्तों के साथ बाहर लंच या डे आउट पर पहनें। रैप फ्लोरल ड्रेस के साथ गले में ब्लैक चोकर, हाथों में हल्का ब्रेसलेट, कानों में हूप्स, पैरों में बूट्स या कैनवस शूज़ और बालों को मैसी रखें।

vintage flower dress,5 new styles of vintage flower dress,retro flower dress,fashion trends,fashion tips,trendy floral dress ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, विंटेज फ्लावर ड्रेस के 5 नए स्टाइल

फुल लेंथ लेयर्ड फ्रिल ड्रेस

इस ड्रेस को आप डे आउटिंग या फिर बीच हॉलिडे पर पहनें। इस ड्रेस के साथ बालों को नैचुरल कर्ल दें। मिनिमल मेकअप स्ट्रैप फ्लैट्स या फिर हील्स पहनें। जूलरी नहीं कैरी करेंगी तो अच्छा लुक आएगा।

ऑफ व्हाइट कलर में फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस

इस तरह की ड्रेस आपको स्लिम लुक देगी। वहीं, इसकी थाई हाई स्लीट इस लुक को सेक्सी भी बना देगी। इस विंटेज फ्लोरल ड्रेस को आप हॉलिडे पर कैरी कर सकती हैं।इस ड्रेस के साथ बूट्स कैरी करें, नेकलाइन फ्री छोड़ें, कानों और हाथों में मिनिमल जूलरी पहनें। बालों को खुला रखें और मेकअप भी मिनिमल ही करें।

vintage flower dress,5 new styles of vintage flower dress,retro flower dress,fashion trends,fashion tips,trendy floral dress ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, विंटेज फ्लावर ड्रेस के 5 नए स्टाइल

ऑफ शोल्डर ब्लैक फ्लोरल ड्रेस

ये ड्रेस नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे आप नाइट डेट पर भी पहन सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप हाई हील्स पहनें और जूलरी के नाम पर सिर्फ कानों में बड़े ईयररिंग्स कैरी करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com