लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जनपदों में मंगलवार देर रात से बुधवार की सुबह तक रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि अगले 48 घंटों तक ऐसे ही रुक-रुक बारिश की संभावना है। इसके साथ ही आगे और ठंड बढ़ने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राजधानी लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, फतेहपुर बाराबंकी, कई जिलों में हल्की-हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। यही आलम पूर्वी से लेकर पश्चिमी यूपी तक देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह सिलसिला अगले 48 घंटों तक ऐसे ही जारी रहेगा। बुधवार पूरे दिन रुक-रुककर बारिश पूरे प्रदेश में होने की संभावना है। गुरुवार बारिश में थोड़ी कमी रहेगी और 10 जनवरी की दोपहर बाद से मौसम के खुलने के आसार है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 10 जनवरी की दोपहर के बाद मौसम के खुलने के साथ ही गलन बढ़ने लगेगी। इसी दिन से कोहरा भी पड़ सकता है। 10 जनवरी के बाद दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी और ठंड बढ़ने की उम्मीद है।