नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के हिंसा पीड़ित छात्रों से मिलने पहुंचा। हालांकि प्रशासन ने उन्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। ऐसे में वह विश्वविद्यालय के गेट के बाहर ही धरना पर बैठ गए। टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल में दिनेश त्रिवेदी के अलावा शांतनु सेन, विवेक गुप्ता, मनीष भुइया, सजदा अहमद भी शामिल थे। टीएमसी नेता विश्वविद्यालय में रविवार को नकाबपोशों द्वारा किये गये हमले में घायल छात्रों से मिलकर एकजुटता दिखाने आये थे। उल्लेखनीय है कि टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को ही विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ हुई हिंसा की निंदा कर चुकी हैं। इसके बाद ही उन्होंने पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली के लिए रवाना किया था।