घरेलू शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में 800 अंकों की गिरावट
नई दिल्ली/मुम्बई : खाड़ी देशों में अमेरिकी-इरान तनाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर सोमवार को स्पष्ट रुप से दिखा। घरेलू शेयर बाजार इंट्राडे (कारोबारी सप्ताह के पहले वर्ष के पहले दिन) में जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 800 अंक के करीब टूटा, वहीं निफ्टी भी 225 अंक गिरकर बंद हुआ। इस वजह से निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गये। सोमवार को कारोबार के दौरान निफ्टी में चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 48 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 31 में से 29 शेयरों में गिरावट रही। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। निफ्टी बैंक आज 898 अंक तक गिर गया। जो अगस्त 2015 के बाद यह उसकी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं और सोने में निवेश कर रहे हैं, जिसके कारण सोने का रेट 41000 के आंकड़े को पार कर चुका है। बीएसई के मझौले शेयर सूचकांकों का सबसे बुरा हाल रहा। इनमें 1.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जबकि स्मॉलकैप करीब 1.54 प्रतिशत तक टूट गया।
सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में सूचीबद्ध टाइटन कंपनी और विप्रो के शेयरों में ही बढ़त दर्ज की गई। इन दोनों का शेयर क्रमश:1.68 और 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। सोमवार को जिन कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, उनमें बजाज फाइनेंस 4.62 प्रतिशत, जी इन्टरटेनमेंट 4.40 प्रतिशत, एसबीआई 4.35 प्रतिशत, वेदांता 4.44 प्रतिशत और यस बैंक में 4.14 प्रतिशत प्रमुख रही। कारोबार की समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 787.98 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,667.63 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले इंडेक्स 233.60 यानी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,993.05 अंक पर बंद हुआ।