नई दिल्ली : केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय तीस मीडिया हाउस को योगा के बेहतर कवरेज के लिए सम्मानित करेगा। यह सम्मान मंगलवार को दिए जाएंगे। भारत और विदेश में योग के प्रचार-प्रसार में सकारात्मक भूमिका के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जून, 2019 में पहले अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान की स्थापना की। तीस में 11-11 अवार्ड प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और सोशल मीडिया को दिए जाएंगे। सम्मान का उद्देश्य योग के संदेश के प्रसार में मीडिया के योगदान को रेखांकित करना है। अवार्ड तीन कैटीगरी में दिए जा रहे हैं जिसमें प्रिंट सम्मान के अंतर्गत एक विशेष पदक/पट्टिका/ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। योग को लोकप्रिय बनाने में मीडिया के योगदान और प्रविष्टियों का मूल्यांकन एक ज्यूरी द्वारा किया गया। इस ज्यूरी में 6 सदस्य थे और इसके अध्यक्ष भारतीय प्रेस परिषद् के चेयरमैन न्यायमूर्ति सी.के. प्रसाद थे।