साबरमती हॉस्टल के वरिष्ठ वार्डन ने दिया इस्तीफा
एमएचआरडी ने जेएनयू प्रशासन को किया तलब
नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार ने सोमवार को विश्वविद्यालय के सभी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया किसी भी हाल में नहीं रुकेगी। वहीं जेएनयू के साबरमती हॉस्टल के वरिष्ठ वार्डन आर.मीणा ने छात्रावास में रविवार को हुए हमले के बाद इस्तीफा दे दिया है। जबकि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस मामले में जेएनयू प्रशासन को तलब किया है। उल्लेखनीय है कि जेएनयू छात्रावास में रविवार देर शाम लाठी और डंडों से लैस कुछ नकाबपोशों ने छात्रों पर हमला कर दिया था। इस दौरान बीच-बचाव करने आये कुछ शिक्षकों को भी उन्होंने अपना निशाना बना लिया। इसमें छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष सहित 34 छात्र और शिक्षक घायल हो गए।
जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने कहा कि जेएनयू एडमिन छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी संभव साधनों का इस्तेमाल करेगा। हम सभी को छात्रों के हितों की रक्षा के लिए एक साथ खड़े होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जेएनयू के सभी छात्रों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें। विश्वविद्यालय सभी छात्रों को अकादमिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका शीतकालीन सत्र पंजीकरण बिना किसी बाधा के संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने शीतकालीन सेमेस्टर पंजीकरण को बाधित करने के लिए इंटरनेट सर्वरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने हजारों छात्रों को अपना शीतकालीन पंजीकरण करने से रोका। उनका इरादा स्पष्ट रूप से विश्वविद्यालय के कामकाज को बाधित करना है। यह केवल गुंडागर्दी है और जेएनयू के लोकाचार के खिलाफ है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।