गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया खीरी, सर्राफा व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

लखीमपुर-खीरी : प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मोहम्मदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को एक सर्राफा व्यवसाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घायल व्यापारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे शाहजहांपुर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही व्यापारी की मृत्यु हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या करने वाले युवक की तलाश कर रही है। मोहम्मदी नगर के मोहल्ला बाजार गंज निवासी शाश्वत रस्तोगी उम्र 24 वर्ष मुख्य बाजार स्थित सर्राफा मार्केट में रविवार दोपहर अपनी दुकान पर बैठे थे। दोपहर 2 बजे के लगभग एक युवक आया और सड़क पर से ही उससे कुछ बातचीत करने लगा। करीब 40 सेकंड की बातचीत के बाद उक्त युवक ने अवैध असलहा निकाला और शाश्वत पर गोली चला दी। गोली लगते ही शाश्वत अपनी दुकान के अंदर गिर पड़ा। उक्त युवक ने दोबारा अवैध हथियार को लोड किया और मौके से आराम से टहलता हुआ चला गया। शाश्वत की दुकान में उसके तीन अन्य मित्र भी बैठे थे जिन्होंने पूरी घटना को देखा और शाश्वत को तत्काल सीएचसी ले गए जहां से हालत गंभीर होने पर शाश्वत को शाहजहांपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com