कानपुर : पढ़ाई में बाधा बनी गरीबी के चलते कानपुर में शनिवार को एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी, जो सामान्य खबर की भांति मीडिया में आयी, लेकिन रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने जब इसे ट्वीट कर दिया तो अधिकारियों में खलबली मच गयी। प्रियंका ने ट्वीट के जरिये प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार फूट डालने में व्यस्त है, जबकि राजनीति का मकसद जनता के विषयों को प्राथमिकता देने का है। कानपुर में एक छात्रा के आत्महत्या पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के ट्वीट से कानपूर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस मामले में प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरते हुए महिमा के आत्महत्या पर ट्वीट करके लिखा है कि आर्थिक तंगी से पढ़ाई न करने वाली महिमा ने अपनी जान दे दी। उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार का ध्यान ऐसे किसी मुद्दे पर नहीं जाता है।
प्रियंका ने आरोप लगाया कि यूपी सरकार फूट डालने में व्यस्त है, जबकि राजनीति का मतलब जनता के हितों का ख्याल रखना होता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि महिला शिक्षा और सुरक्षा का संकल्प लें। इसके कुछ ही देर बाद ही उन्होंने एक और ट्वीट किया है जिसमें कहा है कि राजनीति का मकसद जनता के विषयों का प्राथमिकता देने का है। शिक्षा, रोजगार, किसानों की मदद होनी चाहिए। उन्होंने वर्तमान सरकार को गैर जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार सिर्फ फूट फैलाने में व्यस्त रहती है।