
एसीपी नार्थ अनिल कोहली ने बताया कि इंस्पेक्टर कवंलजीत सिंह व सब इंस्पेक्टर मनिंजर कौर की टीम ने जालंधर बाईपास के निकट नाकाबंदी कर चेकिंग कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी कार डीएल 9सीपी 3264 में हेरोइन की सप्लाई करने के जा रहे हैं। इस पर नाकाबंदी कर आरोपियों को पीरूबंदा के निकट गिरफ्तार कर लिया गया। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह बार्डर के निकट से हेरोइन लेकर आए थे और लुधियाना के आस पास के इलाकों में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। पुलिस उनके अन्य साथियों को लेकर भी तलाश कर रही है।