नई दिल्ली : अमेरिका -ईरान के बीच लगातार बढ़ते तनाव का असर कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों पर पड़ रहा है और इसकी कीमत में जोरदार उछाल आया है। जिसका असर भारत भी पड़ा है। साल की शुरुआत से लेकर रविवार तक पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 56 पैसे महंगी हो चुकी है। दिल्ली में आज पेट्रोल 09 पैसे और डीजल 11 पैसे महंगा होकर क्रमश: 75.54 और 68.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जानकारों के मुताबिक कुर्द फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिकी और ईरान के बीच तनाव गहराता जा रहा है। बगदाद में अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिसके कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।