बॉलीवुड की अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने एक बयान के बाद एक बार फिर निशाने पर आ गईं हैं। अभिनेत्री स्वरा शुरू से ही CAA और NRC को लेकर विरोध जाहिर कर रही हैं। अभिनेत्री स्वरा भास्कर के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच स्वरा का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि उनके पास न ही बर्थ सर्टिफिकेट है न ही पासपोर्ट।इसके अलावा बीबीसी के इस वीडियो में स्वरा कह रही हैं- मुझे डर लग रहा है। मेरे पास कोई डिग्री नहीं है। मेरे पास कोई जन्म प्रमाण पत्र नहीं है मेरे पास मेरे बाप दादा की जमीन के कागजात नहीं है।
मेरा नाम छूट गया NRC से तो। स्वरा अपने इस बयान के बाद से ही उपभोक्ता के निशाने पर आ गई हैं। एक यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए लिखा- बिना पासपोर्ट के यह विदेश कैसे जाती है? एक अन्य ने लिखा- अज्ञानता और अशिक्षा का एक और शानदार उदाहरण! अगर आपके पास ज्ञान नहीं है, तो बेहतर है न बोलें। एक सार्वजनिक व्यक्तित्व होने के नाते, आपका आचरण इस तरह का नहीं हो सकता। यह स्पष्ट है कि स्वरा भास्कर ने अधिनियम को नहीं पढ़ा है।
इसके अलावा गैर जिम्मेदार! इतना ही नहीं लोगों ने उनकी वोट देने वाली तस्वीरें भी वायरल करनी शुरू कर दी। अभिनेत्री स्वरा को ट्रोल करते हुए पायल रोहतगी ने लिखा- स्वरा भास्कर रोहिंग्या मुसलमान है। उनके पास न ही जन्म प्रमाण पत्र है और न ही कोई डिग्री। ये वर्सोवा में किराए के मकान में रहती है। ऐसे में मजा आ जाएगा इसका नाम NRC में नहीं होगा क्यूंकि शायद यह अपने परिवार से बिछड़ गयी है। बेचारी जहरीली आंटी। जानकारी के लिए बता दें अभी कुछ दिन पहले ही पायल को सोशल मीडिया पर गांधी-नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक पोस्ट करने की वजह से गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने 24 दिसंबर तक के लिए पायल रोहतगी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1213448437020155905?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1213448437020155905&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fswara-bhaskar-doesnt-have-a-birth-certificate-or-passport-actress-trolled-by-payal-rohtagi-sc87-nu-1345267-1.html