पार्टनर की नौकरी जाने पर इस तरह संभाले हालात, बढ़ेगी रिश्तों की मजबूती

प्राइवेट जॉब्स में सिक्योरिटी ना होनें के कारण कई पाटर्नस के जीवन में ऐसा समय भी आता है कि उसके साथी की अचानक नौकरी छूट जाती है। ऐसे में जॉब का खोना शादी का अंत नहीं, बल्कि एक और भी अधिक मजबूत रिश्ते की शुरूआत है। संकट के समय साथी से सलाह करें और हालात को संभालने की कोशिश करें, यहीं वह वक्त है,जब आप अपने साथी के और भी करीब आ सकते हैं।

partner in job,helping your partner if she is in job,mates and me,relationship tips ,साथी की नौकरी जानें पर क्या करें, रिलेशनशिप टिप्स

शादी को संभालने की जिम्मेदारी दोनों की

अगर पति की नौकरी चली गई तो उन्हें ऐसी नजरों से ना देखें जैसे कि उन से कोई अपराध हो गया हो।यही वक्त है जब आप उनका साथ देकर अपने रिश्ते की मजबूती और प्यार को साबित कर सकती हैं।

अपने किसी शौक को रोजगार बनाएं

साथी को फांइनेशियल सर्पोट देने के लिए अपने किसी हुनर या शौक को रोजगार की तरह आजमाएं। जैसे ट्यूशन पढाना, फ्रीलांसिंग करना या फैशन डिजाइनिंग का काम करना।

अभी बच्चा प्लान ना करें

अगर आप बच्चा प्लान कर रहें हैं और इसी बीच अचानक पति की नौकरी चली जाती है तो आप ऐसे में बच्चा प्लान ना करें, क्योकि अगर इस वक्त आप प्रेग्नेंट हो गईं तो इसका असर आपके आने वाले बच्चे पर भी पढेंगा।

अपने सपनों पर लगाम लगाएं

हो सकता है कि जिंदगी को लेकर आपके कई सपने हो कि बडा घर लेना है, नई गाडी खरीदनी है और ना जाने क्या-क्या प्लानिंग की होगी, लेकिन अगर पति की नौकरी नहीं है और अकेले आपके काम से गुजारा नहीं हो रहा है तो अपने सपनों के बारे में बार बार सोचकर अपनी फ्रस्टेशन अपने पति पर ना निकालें। कुछ समय तक अपने सपनों को लगाम लगाकर पति का साथ देकर दोनों के जीवन को खुशहाल बनाएं।

मोरल सपोर्ट दें

आपके पति की अगर एकदम से नौकरी चली गयी है, तो इस समय उन्हें सबसे ज्यादा मोरल सपोर्ट की जरूरत है, और ये मोरल सपोर्ट पत्नी होने के नाते आप उन्हें दे सकती हैं। हमेशा उनसे सकारात्मक बातें करें। उनकी क्षमताओं की बढ़ाई करें। “सब कुछ ठीक हो जायेगा” और “मै हमेशा आपके साथ हूँ।” हमेशा उनसे ऐसा कहती रहें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com