खार्तूम : सूडान के पश्चिमी प्रांत दारफुर में शुक्रवार को सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 18 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में चार बच्चे भी हैं। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि अल जेनिना से टेक ऑफ करने के पांच मिनट के बाद विमान क्रैश हो गया। मरने वालों में क्रू टीम के सात सदस्य, तीन जज और आठ आम नागरिक हैं। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। सहायता कार्य के लिए सेना के जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है।