लापता लोगों की तलाश जारी
जकार्ता : इंडोनेशिया में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। बचाव दल के लोग लापता लोगों का तलाश में जुटे हैं। बाढ़ के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं। लगभग 40,000 रहवासियों को अस्थायी शेल्टर होम्स में पहुंचाया गया है। नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी के प्रवक्ता आगस विबोवो ने बताया कि जिन लोगों के घर बाढ़ में तबाह हो गए हैं, वह सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। अभी तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई इलाकों में पानी कम हो गया है और बिजली की आपूर्ति भी बहाल हो गई है। सरकार की ओर से शुक्रवार को कहा गया है कि वह राजधानी के पश्चिम में क्लाउड सीडिंग की प्रक्रिया करेगा । साथ ही प्लेन से रसायनों का छिड़काव भी किया जाएगा। नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ लतिल ने बताया कि हम 11 स्थानों पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का बचाया जा सके।