नई दिल्ली: आईपीएल 2018 का 46वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और हैदराबाद के बीच पुणे में खेला जायेगा. इस मैच के लिए चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक परिवर्तन किया है. चेन्नई ने कर्ण शर्मा की जगह दीपक चाहर को दोबारा प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वहीं हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक परिवर्तन किया है. टीम यूसुफ पठान की जगह दीपक हूडा को जगह मिली है.
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में शेन वॉटसन, अंबाती रायडू बतौर ओपनर शामिल हैं. वहीं मध्यक्रम में सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एम.एस. धोनी और ड्वेन ब्रावो शामिल हैं. टीम में गेंदबाजी के लिए हरभजन सिंह, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है. हैदराबाद की ओर से एलेक्स हेल्स और शिखर धवन ओपनिंग करेंगे. मध्यक्रम में केन विलियमसन के साथ मनीष पांडे, शाकिब अल हसन और दीपक हूडा शामिल हैं. इसके अलावा संदीप शर्मा भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान बतौर गेंदबाज अहम भूमिका निभायेंगे.
चेन्नई सुपरकिंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एम.एस. धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रविन्द्र जडेजा, डेविड विली, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर.
सनराइजर्स हैदराबाद: एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हूडा, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.