चौदह दिन बाद एकता की जेल से हुई रिहाई
सीएए के विरोध प्रदर्शन में हुई थी गिरफ्तारी
उल्लेखनीय है कि बीते 19 दिसम्बर को नगर में धारा 144 लागू होने के बावजूद सामाजिक संगठनों और विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने बेनियाबाग से सीएए के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला था। इस मामले में पुलिस ने 56 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ताओं में एकता शेखर और रविशेखर (पति-पत्नी) भी शामिल रहे। मासूम बच्ची पिछले 14 दिनों से मां से न मिलने पर रो-रोकर बीमार हो गई। यह देख एकता की सास शीला तिवारी ने चम्पक को लेकर पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय में भी बहू और बेटे की रिहाई के लिए गुहार लगाई थी। बीते बुधवार को न्यायालय ने एकता की जमानत मंजूर कर ली। सुबह एकता के साथ 15 अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी जेल से रिहाई हो गई। इस मामले में अन्य आरोपियों की भी जमानत मंजूर हो गई है।