रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2018 के नवंबर में शादी की थी. तब से लेकर अभी तक हम सभी ने दोनों के रिश्ते को और बेहतर होते देखा है. दोनों का रोमांस, PDA और एक दूसरे को छेड़ना सभी को पसंद है. रणवीर और दीपिका एक दूसरे के लिए समय निकालने की पूरी कोशिश करते हैं और इस बात का खुलासा भी कई बार कर चुके हैं.
लेकिन अब लगता है कि इस जोड़ी के लिए काम की वजह से एक दूसरे के लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में रणवीर सिंह ने अपने अंदाज में इस मुश्किल का हल निकाल लिया है. माना जा रहा है कि रणवीर ने पत्नी दीपिका पादुकोण की बिल्डिंग में एक घर किराए पर लिया है, जिससे वे दीपिका के करीब रह सकें.
दीपिका के करीब रहने का खर्च
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की बिल्डिंग यानी मुंबई के प्रभादेवी इलाके के बोमोंडे टावर्स में एक फ्लैट किराए पर लिया है. रणवीर सिंह इस फ्लैट के लिए भारी रकम दे रहे हैं.
रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से ली गई जानकारी के मुताबिक, रणवीर सिंह ने इस फ्लैट को तीन साल के लिए किराए पर ले लिया है. इस फ्लैट के लिए पहले दो साल रणवीर हर महीने 7.25 लाख रुपये की रकम भरेंगे और बाकी बचे 12 महीनों के लिए 7.97 लाख की रकम अदा करेंगे.
साल 2010 में दीपिका पादुकोण ने इस 33 मंजिला इमारत के 26वें फ्लोर पर 4BHK फ्लैट खरीदा था. दीपिका ने इस फ्लैट के लिए 16 करोड़ रुपये भरे थे.
बात करें दीपिका और रणवीर के प्रोजेक्ट्स के बारे में दोनों जल्द ही कबीर खान की स्पोर्ट्स फिल्म 83 में दोबारा साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में विक्रांत मैसी संग नजर आएंगी, वहीं रणवीर सिंह फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आएंगे.