ऑटो इंडस्ट्री के लिए दिसंबर का महीना कुछ खास नहीं रहा. मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और निसान ने दिसंबर महीने में घरेलू बिक्री में बढ़त दर्ज की है. वहीं, हुंडई, होंडा, बजाज ऑटो और टोयोटा जैसी कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.
बजाज ऑटो
बजाज ऑटो की कुल बिक्री दिसंबर महीने में तीन फीसदी घटकर 3,36,055 इकाई रह गई. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 3,46,199 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 15 फीसदी घटकर 1,53,163 इकाई पर आ गई. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,80,351 वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 21 फीसदी घटकर 1,24,125 इकाई पर आ गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,57,252 इकाई रही थी.
अशोक लीलैंड
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड की कॉमर्शियल वाहन बिक्री दिसंबर में 28 फीसदी घटकर 11,168 इकाई रह गई. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 15,490 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि दिसंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 29 फीसदी घटकर 10,378 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2018 में 14,718 इकाई थी.
टोयोटा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री दिसंबर महीने में 38 फीसदी गिरकर 7,769 कारों की रही. इसकी तुलना में दिसंबर 2018 में उसने 12,489 वाहनों की बिक्री की थी. टीकेएम की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक दिसंबर में उसकी घरेलू बिक्री 45 फीसदी गिरकर 6,544 कारों की रही , जो कि दिसंबर 2018 में 11,836 इकाइयों पर थी. इस दौरान, उसका निर्यात बढ़कर 1,225 इकाई पर पहुंच गया. एक साल पहले इसी महीने कंपनी ने 653 गाड़ियों का निर्यात किया था.
एमजी मोटर
एमजी मोटर इंडिया ने दिसंबर महीने में हेक्टर की 3,021 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है. एमजी मोटर के मुताबिक जुलाई से वाहनों की डिलीवरी शुरू करने के बाद से कंपनी ने कुल 15,930 इकाइयों की बिक्री की है. कंपनी के अधिकारी ने कहा, ” हमने भारतीय बाजार में हाल में प्रवेश किया है. बिक्री में जारी तेजी से पता चलता है कि भारतीय बाजार में हमारी पहली पेशकश को किस तरह उपभोक्ताओं का प्यार मिल रहा है. हम अपने वैश्विक और स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर करीब से काम कर रहे हैं ताकि 2020 में हेक्टर का उत्पादन बढ़ाया जा सके.”
हुंडई की बिक्री में आई गिरावट
हुंडई के मुताबिक दिसंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 9.8 फीसदी गिरकर 37,953 इकाइयों की रही, जो कि एक साल पहले इसी महीने 42,093 वाहनों की रही थी.
हालांकि, मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री 2.4 फीसदी बढ़कर 1,24,375 वाहनों की रही, जो कि एक साल पहले इसी महीने 121,479 इकाइयों पर थी. वहीं महिंद्रा की घरेलू बिक्री में भी 1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. महिंद्रा की दिसंबर 2019 में घरेलू बाजार में वाहन बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 37,081 इकाइयों पर पहुंच गई.