अमेरिका में नए साल की शुरुआत वर्जीनिया में फायरिंग के साथ हुई है. इस फायरिंग में 7 लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के अनुसार, फायरिंग की यह वारदात वेस्ट वर्जीनिया के एक बार में हुई, जिसमें 7 लोग घायल हो गए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
फायरिंग नया साल शुरू होने के महज 90 मिनट के बाद हो गई. वेस्ट वर्जीनिया में हंटिंगटन के अंतरिम पुलिस प्रमुख रे कॉर्नवेल ने कहा कि हंटिंगटन में ‘कल्चर हुक्का बार’ में बुधवार में फायरिंग की यह घटना हुई. पुलिस प्रमुख रे कॉर्नवेल की ओर से जारी बयान के अनुसार, फायरिंग के दौरान कई लोग बार के अंदर और बाहर मौजूद थे.
फायरिंग की वजह आपसी विवादः पुलिस
पुलिस प्रमुख रे कॉर्नवेल ने बताया कि शुरुआती सूचना के आधार पर फायरिंग की वजह आपसी विवाद लग रहा है. हालांकि वजह अभी साफ नहीं हो सकी है.
स्थानीय टीवी के अनुसार, फायरिंग के बाद पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उस समय बार के अंदर करीब 50 लोग मौजूद थे. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
हालांकि पुलिस की ओर से जानकारी बयान के मुताबिक घायलों की स्थिति किस तरह की है इसके बारे में कुछ भी साफ नहीं है. फायरिंग की जांच की जा रही है.