नए साल की शुरुआत के दूसरे दिन एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव आया है। साल के पहले दिन जहां कीमतें स्थिर रहीं थी वहीं आज कीमतों में उछाल नजर आया है। बीते साल के आखिरी तीन दिनों में पेट्रोल, डीजल के दामों में इजाफा हुआ था। इस दौरान इन तीन दिनों में दाम 40 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गए थे। अब एक दिन के ठहराव के बाद कीमतों में फिर उछाल आया है। आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75.25 रुपये लीटर बिक रह है और डीजल के दाम 68.10 रुपए पर हैं। वहीं देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाली मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 0.08 पैसे का इजाफा हुआ है।
इन शहरों में यह हैं दाम
दिल्ली में बुधवार के मुकाबले आज पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 14 पैसे ज्यादा में बिका। मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 0.08 पैसे का इजाफा हुआ और आज यह 80.87 रुपए में बिक रहा है, वहीं डीजल 71.43 पैसे में बिक रहा है, इसकी कीमत में 0.12 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
चेन्नई में आज पेट्रोल 78.20 रुपए और डीजल 71.98 रुपए में बिका। इसमें क्रमश: 0.08 पैसे और 0.012 पैसे का इजाफा हुआ। अहमदाबाद में आज पेट्रोल 0.07 पैसे बढ़कर 72.58 रुपए पर बिक रहा है, वहीं डीजल 0.012 पैसों की बढ़ोतरी के साथ 71.28 रुपए में बिक रहा है।
दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आने वाले गाजियाबाद में आज पेट्रोल के दाम 6 पैसे बढ़कर 76.34 रुपए हुए हैं, वहीं डीजल की कीमत 11 पैसे बढ़कर 68.25 रुपए हो गयी है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 76.46 रुपए और डीजल 68.39 रुपयों में बिक रहा है। जिसमें क्रमश: 6 पैसे और 11 पैसे का इजाफा हुआ है।