नापाक इरादे : पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पुंछ : पाकिस्तान ने साबित कर दिया कि वह वर्ष 2020 में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा। पाक सेना ने बुधवार रात पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा पर बसे कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। हालांकि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दिया। देर रात तक दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। इस गोलीबारी में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले बुधवार शाम को ही जिले के ही मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी के दौरान दागे गए स्नाइपर शाट लगने से बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था। घायल जवान की पहचान बीएसएफ की 72वीं बटालियन के विकास चात्रेया के रूप में हुई है।

पाकिस्तान ने बुधवार रात नियंत्रण रेखा पर बसे कृष्णा घाटी सेक्टर में गोलाबारी की। जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के रिहायशी इलाकों व अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए मोर्टार भी दागे। भारतीय जवानों ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इससे पहले पुंछ जिले के ही मेंढर सेक्टर की अग्रिम चौकी पर तैनात जवान पर पाकिस्तान की ओर से स्नाइपर दागा गया। स्नाइपर शाट लगने से बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान विकास चात्रेया को तुरंत उपचार के लिए सेना के 150 जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com