बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने फिल्मों में आने से पहले सोनाली ने मॉडलिंग के क्षेत्र में काफी नाम कमाया था. 19 वर्ष की उम्र में सोनाली की पहली फिल्म ‘आग’ 1994 में रिलीज हुई. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. इसी साल सोनाली की एक और फिल्म ‘नाराज’ रिलीज हुई.
वर्ष 1996 में सोनाली की फिल्म ‘दिलजले’ रिलीज हुई. इसमें उनके साथ अजय देवगन थे. फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद सोनाली की कई फिल्में आईं जो सुपरहिट रही थीं. इनमें सुनील शेट्टी के साथ ‘भाई’, आमिर के साथ ‘सरफरोश’ और शाहरुख के साथ ‘डुप्लीकेट’ में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया.
फिल्मों से लंबे वक्त से गायब सोनाली बेंद्रे कैंसर से लड़ाई जीत चुकी हैं. साल 2018 में पता चला था कि सोनाली को कैंसर है. कैंसर का इलाज करने के लिए वे न्यूयॉर्क गईं, जहां कुछ महीनों तक उनका इलाज चला. सोनाली कैंसर के इलाज के दौरान समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहीं और पल-पल की खबरें भी देती रही थीं. ऐसे में उनके पति गोल्डी बहल ने हर मुश्किल घड़ी में उनका हौसला बांधा. सोनाली ने बताया ‘मैं न्यूयॉर्क नहीं जाना चाहती थीं, लेकिन मेरे पति ने मेरी बात नहीं मानी और पूरे रास्ते फ्लाइट में उनसे लड़ती रही, मैंने कहा ऐसा क्यों कर रहे हो? मैंने कहा भारत में भी अच्छे डॉक्टर्स हैं, फिर मुझे वहां क्यों ले जा रहे हो?’
सोनाली लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. वो आखिरी बार साल 2013 में फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ में कैमियो रोल में नजर आई थीं. इसके बाद वो बॉलीवुड से दूर हो गईं. कुछ वक्त पहले सोनाली ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो सेट पर लौट आई हैं. सोनाली ने लिखा था- ‘लंबे आराम के बाद सेट पर लौट रही हूं. कई तरीकों और स्तरों पर आजमाई गई हूं. फिर से काम पर लौट कर अजीब सा एहसास हो रहा है. मेरे पास अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए शब्द ही नहीं है. कैमरे को दोबारा फेस करना एक अलग सा अनुभव है.’