शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से जारी रिकॉर्ड प्रदर्शन इस हफ्ते भी जारी है. सोमवार को बाजार ने एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 92.84 अंक बढ़कर 37429.69 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी ने 21.10 अंकों की बढ़त के साथ 11299.50 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा है.
शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंकों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. फिलहाल एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और गेल समेत अन्य कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.
आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 2.29 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अप्रैल-जून तिमाही में आए बैंक के बेहतर नतीजों ने बैंक के शेयरों को बढ़त देने में मदद की है. फिलहाल (9.32AM) सेंसेक्स 73.03 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 37,409.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 21.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,299.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
रुपया कमजोर:
इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत रुपये ने गिरावट के साथ की है. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 68.70 के स्तर पर खुला है. इससे पहले शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 68.65 के स्तर पर बंद हुआ था.