लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर आगामी दो फरवरी से प्रत्येक रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किये जाने का शासनादेश मंगलवार को जारी हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में कुछ समय पहले निर्देश दिया था। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने शासनादेश जारी करते हुए मंगलवार को यहां कहा कि प्रदेश के समस्त नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को उनके समीप पहुंचाने के लिये सभी ग्रामीण एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 02 फरवरी, 2020 से अनवरत प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा। उन्होंने मेले के आयोजन हेतु चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को नोडल विभाग नामित करते हुये निर्देश दिये कि यह मेला चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जायेगा। मेले का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 02 बजे तक होगा।
श्री तिवारी ने कहा कि मेले के क्रियाकलापों के अनुश्रवण एवं रिपोर्टिंग का दायित्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का होगा। उन्होंने कहा कि मेले में किसी न किसी मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि को भी अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाये। मुख्य सचिव ने शासनादेश की प्रतियां प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, मण्डलीय अपर निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण), मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं अस्पतालों के प्रमुख व मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को भी जारी की है। उन्होंने कहा कि आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन जनपदों में जिलाधिकारियों के नेतृत्व में किया जायेगा।