गुरु ग्रंथ साहब के ऊपर हुई गुलाब के फूलों की वर्षा
लखनऊ : ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब यहियागंज में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विशेष दीवान सजाए गए। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉ गुरमीत सिंह के संयोजन में गुरुद्वारा यहियागंज में 31 दिसंबर की रात में विशेष दीवान की शुरुआत से 7:00 बजे हुई। इसमें मुख्य रूप से देहरादून से आए रागी भाई कुलदीप सिंह शबद कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया। रात को 12:00 बजे गुरु ग्रंथ साहब के ऊपर गुलाब के फूलों की वर्षा हुई। इस अवसर पर संगतों की तरफ से विशेष प्रकार के फूड स्टॉल्स लगाए गए थे। देर रात्रि तक गुरु का लंगर वितरित होता रहा इस अवसर पर लगभग 15000 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब आकर माथा टेक गुरु गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया।
श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं इस अवसर पर 1 जनवरी शाम एवं 2 जनवरी को प्रातः से लेकर देर रात्रि तक दीवान सजाए जाएंगे इस अवसर पर विश्व विख्यात भाई गगनदीप सिंह जी श्री गंगानगर से एवं भाई कुलदीप सिंह जी देहरादून से पधार रहे हैं रात्रि 1:00 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के ऊपर गुलाब के फूलों से फूलों की वर्षा होगी।