लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (यूपीटीईटी) अब आठ जनवरी को होगी। बेसिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सोमवार को यूपीटीईटी की नयी तिथि घोषित की। यह परीक्षा पहले 22 दिसम्बर को प्रस्तावित थी लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने यूपीटीईटी की नयी तिथि के बारे में 08, 11 और 19 जनवरी का प्रस्ताव भेजा था। इसी के आधार पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आठ जनवरी को ही परीक्षा कराए जाने की घोषणा की है। यूपीटीईटी के आयोजन के मद्देनजर उच्च शिक्षा विभाग ने अपने अधीनस्थ प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में आठ जनवरी को अवकाश घोषित किया है। विभाग के संयुक्त सचिव डॉ अमित भारद्वाज ने इस संबंध में आज एक आदेश भी जारी किया।