Lucknow : नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष का किया स्वागत

लखनऊ : भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष कृष्ण लोधी का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री मीनू वर्मा ने भतोइया चौराहा स्थिति पप्पू प्रधान मार्केट पर स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मलिहाबाद मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र अवस्थी काकोरी से रविराज लोधी सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को जब जानकारी हुई कि जिलाध्यक्ष का जन्मदिन भी है तो उन्होंने आनन फानन में केक की व्यवस्था कर उनका जन्मदिन भी मनाया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब मिलकर सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का काम करेंगे। साथ ही साथ प्रदेश व केन्द्र सरकार की नीतियों की जानकारी जनता तक पहुचायेंगे। इस मौके पर उन्होंने सीएए पर बोलते हुये कहा कि इस नए कानून से किसी भी भारतवासी का कोई नुकसान नहीं होगा। बल्कि इस कानून से भारत देश के हर नागरिक को फायदा पहुचेगा। कुछ विरोधी ताकते हैं जो अपने राजनीतिक लाभ के लिए जनता को गुमराह कर रही है। इस लिए किसी के बहकावे न आकर आप सभी लोग इस कानून के समर्थन में अपने आसपास के लोगो को बताएं कि इस कानून से देश के किसी भी नागरिक का कोई नुकसान नहीं होगा। स्वागत समारोह कार्यक्रम में पहुची विधायक जय देवी कौशल ने भी क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ऐसी कोई योजना या कानून नही बनाती है। जिससे देश के किसी भी नागरिक का कोई नुकसान हो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com