मुंबई : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) मुस्लिमों के विरोध में नहीं है। इस कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष रामदास आठवले के नेतृत्व में रविवार को बांद्रा में सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई थी। इस रैली के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आठवले ने कहा कि सीएए के बारे में विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है। इस कानून की वजह से पाकिस्तान, बांगलादेश व अफगानिस्तान के पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं को भारत की नागरिकता दी जाएगी। इस कानून की वजह से किसी भी देशवासी की नागरिकता नहीं जाने वाली है। आदिवासी समाज और हिंदू समाज के किसी भी वर्ग को इस कानून से डरने की जरूरत नहीं है।