नई दिल्ली : कर्नाटक के पेजावर मठ के प्रमुख श्रीश्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने आज स्वामीजी के निधन के बाद ट्वीट कर कहा कि श्री पेजावर मठ, उडुपी के विश्वेश तीर्थ स्वामीजी हमेशा लाखों लोगों के दिलों और दिमाग में बने रहेंगे, जिनके लिए वह हमेशा एक मार्गदर्शक प्रकाश थे। वह धार्मिक सेवा के एक ऊर्जास्रोत की तरह थे, जिन्होंने लगातार समाज के लिए काम किया। मोदी ने कहा कि मैं खुद को धन्य मानता हूं कि मुझे विश्वेश तीर्थ स्वामीजी से सीखने के कई अवसर मिले। गुरु पूर्णिमा के पुण्य दिन पर हमारी हालिया मुलाकात भी यादगार रही। उनका अद्भुत ज्ञान हमेशा मेरे साथ रहा है। मेरी संवेदनाएं उनके अनुयायियों के साथ हैं। मेरे विचार उनके अनगिनत अनुयायियों के साथ हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “विश्वेश तीर्थ स्वामी सकारात्मकता का अंतहीन स्रोत थे। उनके विचार हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेंगे। उनका निधन आध्यात्मिक दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्वामीजी के निधन पर दुख जताया है। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “पेजावर मठ, उडुपी के श्री श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी जी के निधन के बारे में जानकर बड़ा दुःख हुआ। उनका जीवन, उनकी शिक्षाएं और उनके विचार हमारे समाज के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे।” उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से बीमार चल रहे विश्वेश तीर्थ स्वामी को गत 20 दिसम्बर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी।